You are currently viewing Students paise kaise kamaye घर बैठे पैसे कमाने के 5 सरल तरीके

Students paise kaise kamaye घर बैठे पैसे कमाने के 5 सरल तरीके

क्या आप एक हाउसवाइफ हैं या फिर आप एक स्टूडेंट है आप सोच रहे हैं स्टूडेंट लाइफ में पैसा कैसे कमाए? घर बैठे एक साइड इनकम करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पहुंचे हैं आज हम आपको बिना इन्वेस्टमेंट के फ्री में पैसे कैसे कमाए सिर्फ अपना टाइम देकर ₹ 1000 रोज कैसे कमाए? ऐसे तरीके बताएंगे जिससे आप घर बैठे एक अच्छी इनकम कर सकते हैं। आप इसमें जानेंगे कि सिर्फ स्टूडेंट मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?

आज हम ऐसे Online Earning के तरीकों पर बात करने वाले हैं जिससे Students घर बैठे एक अच्छी इनकम कर पाएंगे हमने यह वेबसाइट इन्हीं अर्निंग एप्स से पैसा कम कर बनाई है बनाई है आज हम जिस Money अर्निंग एप के बारे में बात करने वाले हैं आप इसमें जानेंग उस app में किसी भी प्रकार का आपको इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं है बस आपको अपना टाइम देना है और एक अच्छी इनकम आप महीने की जनरेट कर सकते है।

1. दूसरों के प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुचा कर बीच का कमीशन (Reselling से पैसे कमाए)

सबसे पहला तरीका है जिसमें आज हम आपको रीसेल करना सिखाएंगे जिसमें आपको ना प्रॉडक्ट खरीदना है ना प्रोडक्ट स्टोर करके रखना है बस आपको किसी दूसरे का प्रोडक्ट लोगों तक पहुंचना है जिसका आपको कमीशन मिलेगा।

अगर पूरी डिटेल में बात की जाए तो आपको किसी दूसरे प्लेटफार्म से प्रोडक्ट सेलेक्ट करना है उसे पर अपना मार्जिन ऐड करना है जैसे अगर वह प्रोडक्ट ₹100 का है तो डेढ़ सौ रुपए में आपको सोशल मीडिया पर शेयर कर देना है जो भी व्यक्ति उसे खरीदेगा आपको उस कमीशन मिल जाएगा। काम बिल्कुल आसान है अगर आपको लग रहा है कि शेयर करने से कौन खरीदेगा तो शेयर करने के तरीके हैं उन तरीकों के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

आज हम ऐसे चार पांच एप्लीकेशंस आपको बताएंगे जिससे आप उन एप्लीकेशंस के प्रोडक्ट को शेयर करके लोगों तक पहुंच कर अपना कमीशन बना सकते हैं वह ऑनलाइन एप्लीकेशंस हैं – Meesho, Shop 101, Glowroad, ResellMall.

यहां पर सिर्फ आप उनके प्रोडक्ट्स को सोशल मीडिया पर शेयर करेंगे और कोई भी अगर व्यक्ति आपके प्रोडक्ट को खरीदना है तो आपका कमीशन आपके अकाउंट में आ जाता है अगर आप पूरा डिटेल में इसके बारे में जानना चाहते हैं तो दो एप्लीकेशंस पर हमने डिटेल आर्टिकल बनाया है कि आप उनसे पैसा कैसे कमा सकते हैं जिसमें से पहले Shop 101 है और दूसरा Glowroad है आप इन दोनों पर क्लिक करके पूरा आर्टिकल चेक आउट कर सकते हैं।

यह एक अच्छा तरीका है जहां पर आपके प्रोडक्ट स्टोर करके नहीं रखता है आपको सिर्फ सोशल मीडिया पर शेयर करना है लोगों तक कैसे पहुंचेगा यह सिर्फ यह एप्लीकेशंस देखेंगे यह एप्लीकेशंस का काम है कि वह प्रोडक्ट को कस्टमर तक कैसे पहुंचती है रिटर्न करना भी आसान है।

जी कस्टमर को प्रोडक्ट पसंद नहीं आता वह रिटर्न भी कर सकता है कस्टमर केयर नंबर है डायरेक्टली बात कर सकते हैं तो ऐसी बहुत सी चीज हैं जहां सिर्फ आपके प्रोडक्ट को शेयर करना है बाकी सब काम एप्लीकेशन खुद संभालेगा तो यह एक अच्छा जरिया है घर बैठे पैसे कमाने का एक स्टूडेंट और हाउसवाइफ के लिए।

2. Bulbul – Online Video Shopping App APK for Android

Students paise kaise kamaye
Credit Goes to Bulbul

दूसरा जो तरीका है घर बैठे पैसे कमाने का वह है बुलबुल एप्लीकेशन इस एप्लीकेशन से लोग प्रोडक्ट का रिव्यू करते हुए वीडियो देखकर प्रोडक्ट खरीदते हैं इस तरह का यह एप्लीकेशन है बिल्कुल सैमसंग की तरह ही अगर आप इस एप्लीकेशन से पैसा कमाना चाहते हैं तो मिल के जरिए सबसे पहले आपको बुलबुल टीम से कांटेक्ट करना होगा।

फिर बुलबुल टीम आपसे सैंपल वीडियो मांगेंगे कुछ वीडियो के जिसे वह ऑब्जर्व करेंगे और यह डिसाइड करेंगे की आपको ऑन बोर्ड करना है या नहीं और जैसे ही आप ऑन बोर्ड हो जाते हैं तो आपकी यहां से आरंग होना शुरू हो जाती है बुलबुल आपके प्रोडक्ट भेजता है जिसका रिव्यू करके आपको वीडियो अपलोड करना होता है और हर वीडियो का आपको कमीशन मिलता है इंसेंटिव मिलता है।

अगर आपको वीडियो बनाना पसंद है प्रोडक्ट्स के रिव्यूज देना पसंद है तो आप यहां पर जरूर आए ऐसी इनफ्लुएंसर आप एक अच्छा पैसा यहां से कमा सकते हैं यह भी एक अच्छा जरिया है एक हाउसवाइफ और एक स्टूडेंट के लिए जिससे वह घर बैठे पैसा बना सकते हैं।

Application Link

3. EarnKaro Affiliate Marketing se Students paise kaise kamaye

Students paise kaise kamaye
Credit Goes to Earnkaro

तीसरा जो पैसा कमाने का तरीका है जिस पर आज हम बात करने वाले हैं वह है अर्न करो एप्लीकेशन यह एप्लीकेशन आपको लगभग सभी प्रकार के ई-कमर्स वेबसाइट्स के एफिलिएट्स आपको एक ही जगह प्रोवाइड करता है जिससे आप अमेजॉन एफिलिएट, फ्लिपकार्ट एफिलिएट, Myntra एफिलिएट जिससे आप इस वेबसाइट के जरिए किसी भी प्रोडक्ट को अपने फ्रेंड्स में सोशल मीडिया में या फिर टेलीग्राम चैनल में इंस्टाग्राम में व्हाट्सएप में शेयर कर सकते हैं जैसे ही कोई भी व्यक्ति उसे लिंक से प्रॉडक्ट खरीदना है तो आपको अपना कमीशन मिल जाएगा इस तरीके से आप ऑन करो एप्लीकेशन से पैसा कमा सकते हैं।

इसका एक और बेनिफिट भी है अगर कोई आप ब्लॉक या वेबसाइट रन कर रहे हैं तो आप वहां पर भी इस एफिलिएट लिंक को शेयर करके एक अच्छा इनकम जनरेट कर सकते हैं और अगर आपके पास फॉलोअर्स अच्छे हैं चाहे वह इंस्टाग्राम में हो या फिर फेसबुक में या फिर टेलीग्राम में तो आप वहां से भी एक अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

Application Link

4. SimSim Multiply – Earn Money for Android से Students paise kaise kamaye

Students paise kaise kamaye
Simsim credit

सिमसिम मल्टीप्लाई यहां पर भी एक प्रोडक्ट रिव्यू का ही काम है जहां पर आप प्रोडक्ट रिव्यू करके वीडियो अपलोड करके पैसा कमाते हैं सबसे पहले यहां पर आपको एक रजिस्ट्रेशन करना होगा रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको एक सैंपल वीडियो अपलोड करनी होगी रिव्यु के ऊपर वह सिम से मल्टिप्लाई टीम ऑब्जर्व करेंगे और अगर आप सिलेक्ट हो जाते हैं तो यहां पर आपको अलग-अलग टास्क मिलते हैं चैलेंज मिलते हैं जिनको आपको कंप्लीट करना होता है।

आपने सिंपली चैलेंज पर एक्सेप्ट करना है और वह प्रोडक्ट पर एक रिव्यू करना है वीडियो बनाकर अपलोड करना है और आपके प्रोडक्ट का पैसा रिफंड आ जाएगा साथ ही आपको हर वीडियो पर इंसेंटिव भी मिलेगा अगर आपको वीडियो बनाना पसंद है तो यह एप्लीकेशन आपके लिए काफी अच्छे साबित हो सकती है जहां पर आपको ऐसा इनफ्लुएंसर एक अच्छा पैसा कमाने का मौका मिल सकता है साथ ही से आपकी कम्युनिकेशन स्किल भी काफी डेवलप हो जाएगी।

Application link

5. कंटेंट राइटिंग (content writing) se

Indian Series hone page
Credit Goes to IndianSeries.in

आज का हमारा पांचवा और आखिरी ऑनलाइन अर्निंग का तरीका है content writing कंटेंट राइटिंग करने के लिए आपको एक अच्छी खासी कीवर्ड की गूगल की सको की नॉलेज होनी चाहिए जिससे आप कंटेंट राइटिंग कर सकें एक्चुअल में कंटेंट राइटर ऐसे ही होते हैं जो तकरीबन 5000 – 10000 रुपए चार्ज करते हैं एक आर्टिकल लिखने के लिए।

हम समझ सकते हैं कि आपको इन सारी चीजों की नॉलेज नहीं है कोई बात नहीं आप इंडियन सीरीज के लिए कंटेंट राइटिंग कर सकते हैं जिसमें आपको जितने भी न्यू अपकमिंग इंडियन वेब सीरीज हैं उनके रिव्यूज करके देने हैं अगर आपको पूरी जानकारी इसके ऊपर नहीं भी मिल रही है तो भी आप उसे न्यू अपकमिंग वेब सीरीज के बारे में जितनी भी ज्यादा जानकारी मिल सके वह कलेक्ट करना है।

ताकि एक अच्छा आर्टिकल बन सके हर आर्टिकल का आप एक अच्छा इनकम कमा सकते हैं इसके लिए आप हमें help.webseries@gmail.com पर मेल करके कांटेक्ट कर सकते हैं जिससे हम एक सैंपल आर्टिकल लेंगे अगर सैंपल है आर्टिकल अच्छा रहा तो उसके बाद हम आपको परमानेंट अपने पास जॉब के लिए रख लेंगे।

रीसेल करके पैसा कैसे कमाए?

किसी और के प्रोडक्ट को सोशल मीडिया पर या फिर अपने रिलेशंस में शेयर करते हैं और जैसे ही कोई भी व्यक्ति उसे प्रोडक्ट को खरीदना है तो आपको कमीशन मिलता है इसकी फुल डिटेल आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगी।

बुलबुल ऐप से पैसा कैसे कमाए

बुलबुल app पर प्रोडक्ट का रिव्यू करते हुए वीडियो बनाकर पैसा कमा सकते हैं।

अर्न करो और ऐप से कैसे पैसा कमाए

अर्न करो अप के जरिए आप एक एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं यहां पर आपको सभी प्रकार के ई-कॉमर्स वेबसाइट के एफिलिएट मिल जाते हैं जैसे अमेजॉन एफिलिएट, फ्लिपकार्ट एफिलिएट इस तरह के।

सिमसिम एप्लीकेशन से पैसा कैसे कमाए?

सिम सिम एप्लीकेशन में आपको अलग-अलग टास्क मिलते हैं आपको टास्क एक्सेप्ट करना पड़ता है और वीडियो बनाकर अपलोड करना होता है प्रोडक्ट का रिव्यू करते हुए इसी तरीके से इसमें कमाई होती है।

Read More : Shop 101 से Students पैसे कैसे कमाए

Join Our Group

Leave a Reply