Pinterest Se Paise kamao वो भी Dollars में (2024)

Pinterest Se Paise kamao – आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं जिसके जरिए आप रोज का 2000 से ₹3000 कमा सकते हैं वह भी पिंटरेस्ट से हम हवा में बात नहीं कर रहे हैं और मैं उन तरीकों के ऊपर नहीं बात करने वाला हूं जिनके ऊपर ऑलरेडी बहुत से आर्टिकल लिखा जा चुके हैं गूगल में आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं।

जिससे आप अपने खुद के प्रोडक्ट इंडिया से बाहर सेल करके एक अच्छा खासा इनकम जनरेट कर सकते हो और इसके लिए ना कोई आपको डिग्री डिप्लोमा चाहिए ना ही कोई अच्छी नॉलेज बस इस काम की थोड़ी सी समझ होनी चाहिए और वह समझ इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको आ जाएगी तो चलिए समझते हैं किस तरीके से हम पिंटरेस्ट से पैसा कमा सकते हैं।

Pinterest Se Paise kamao

Pinterest Se Paise kamao
Credit Goes to Google Search

सबसे पहले हम यह समझते हैं कि हमारी कमाई कैसे होगी हमें क्या करना होगा इस आर्टिकल में हमने जो तरीका बताया है पैसे कमाने का उसके लिए हमें दो प्लेटफार्म की जरूरत होगी

जिसमें से पहले प्लेटफार्म है पिंटरेस्ट जहां पर हम प्रोडक्ट लिस्ट करेंगे कस्टमर लाएंगे और दूसरा प्लेटफार्म है teespring जहां पर हम प्रोडक्ट बनाएंगे teespring एक ऐसा प्लेटफॉर्म है।इसके प्रोडक्ट को आप पिंटरेस्ट पर अपलोड करोगे और जैसे ही कोई भी कस्टमर उसे प्रोडक्ट को खरीदना है।

Join Our Group

तो बाकी का काम teespring का होगा जो आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंच जाएगा कस्टमर को मैनेज करेगा सारा काम teespring का है बस आपको पिंटरेस्ट पर प्रोडक्ट अपलोड करना है अब आप सोच रहे होंगे क्या हम यह कर पाएंगे जरूर कर पाएंगे।

Pinterest पर Account कैसे बनाये

लेकिन यह काम सिर्फ एक दिन का नहीं है कि आपने सोचा मैंने एक दिन अपलोड किया दूसरे दिन से मेरे पास पैसा आना शुरू हो गया तो ऐसा नहीं होने वाला

इसके लिए आपको कंटिन्यू सिक्स मंथ काम करना होगा और जो-जो हम बता रहे हैं उस पर काम करना होगा एट द एंड आप तीन-चार हजार नहीं 4 से 5000 भी एक दिन का कमा सकते हैं यह एक ऐसा तरीका है।

क्योंकि पिंटरेस्ट पर अधिकतर यूजर यूनाइटेड स्टेट से हैं इसलिए आपके यहां पर कमाई dollars में होगी। सबसे पहले आपको पिंटरेस्ट पर अकाउंट बनाना होगा उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा –

  • पिंटरेस्ट में अकाउंट बनाने के लिए गूगल में सर्च करो Pinterest.com
  • गेट स्टार्ट माय बिजनेस पर क्लिक करें
  • क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करो
  • अपना ईमेल डालकर नेक्स्ट पर क्लिक करो
  • फिर अपना पासवर्ड डालो
  • अपने बिजनेस का नाम दो
  • अपने बिजनेस के लिए एक कैटिगरी चुनो
  • वेबसाइट का लिंक दो अगर नहीं है तो स्किप करो
  • अब आपसे पूछेगा एड्स रन करोगे तो आप no ऐड रन पर क्लिक करना
  • फिर अपना डेट ऑफ बर्थ डालकर Done पर क्लिक करें
  • फिर अपनी फेवरेट category सेलेक्ट कर लेनी है जो आपको पसंद है
  • अब आपका पिंटरेस्ट पर अकाउंट बन चुका है।

Teespring Par Account कैसे बनाए।

Pinterest Se Paise kamao
Credit Goes to teespring

अब चलिए जानते हैं teespring में अकाउंट कैसे बनाएं इसमें अकाउंट बनाने का एक और फायदा भी है teespring के पास खुद का मार्केट प्लेस है जो अमेरिका में रैंक करता है बहुत से अमेरिका के लोग teespring से खरीदना पसंद करते हैं।

Read More: Mobile से घर बैठे कमाओ वो भी बिल्कुल free में

अगर आप जो प्रोडक्ट teespring में बना रहे हैं वह अच्छा निकला तो इसका एक और फायदा है कि वह teespring के के जरिए अमेरिका में ऑटोमेटेकली सेल होना शुरू हो जाएगा तो चलिए जानते हैं कि इस पर अकाउंट कैसे बनाएं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करो –

  • गूगल में सर्च करो teespring.com
  • अपने बिजनेस का का नाम दो
  • गेट स्टार्ट पर क्लिक करो
  • अपना ईमेल डालो
  • teespring के लिए पासवर्ड ऐड करो
  • आई एम नॉट ए रोबोट पर क्लिक करके
  • साइन अप पर क्लिक करो
  • अब अपने स्टोर के लिए डोमेन नेम सेटअप करो (इसके लिए आप अपने बिजनेस का नाम ही डाल सकते हैं)
  • नेक्स्ट पर क्लिक करते ही आपका teespring अकाउंट बन चुका है ।

Teespring पर store कैसे बनाये

  • अब आपको स्टोर बनाना है
  • स्टोर के लिए ऊपर लेफ्ट कॉर्नर पर थ्री लाइन पर क्लिक करो
  • स्टोर पर क्लिक करो
  • उसके बाद एडिट पर क्लिक करके अपने स्टोर को मैनेज कर सकते हो
  • अब आपका teespring स्टोर बन चुका है।

अब आपको सिंपली वहां पर शर्ट सेलेक्ट करनी है टी स्प्रिंग में शर्ट आपको बिल्कुल सिंपल मिलेगी उसे पर कोई डिज़ाइन नहीं होगा आपको उसे पर डिजाइन बनाना है और अपने स्टोर पर अपलोड करना है और इस स्टोर से उसे प्रोडक्ट का लिंक कॉपी करके पिंटरेस्ट पर अपलोड करना है।

इसी तरीके से रोज आपको 10 से 12 प्रोडक्ट अपलोड करने हैं कंटिन्यू 6 महीने तक और हम डेफिनेटली दावा करते हैं कि आप 6 महीने बाद मिनिमम 2000 से लेकर मैक्सिमम 5000 पर दे कमाना शुरू कर देंगे

क्योंकि हर एक टी-शर्ट $50 से लेकर 100 डॉलर तक बिकती है तो जिसमें आपका मार्जिन आराम से $5 से लेकर $10 तक हो सकता है अब आप सोच रहे होंगे की 50 डॉलर में भला शर्ट कौन खरीदेगा लेकिन आप भूल रहे हैं कि हम इंडिया में शर्ट नहीं भेज रहे हैं हम यूनाइटेड स्टेट्स में शर्ट सेल कर रहे हैं वहां के लिए $50, 100 डॉलर नॉर्मल है।

अगर फिर भी आपको समझ ना आए कुछ चीज पूछना हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं हम जल्द ही आपका रिप्लाई करेंगे।

Frequently Asked Questions

इंटरेस्ट से पैसे कैसे कमाए

US प्रोडक्ट को बेचकर आप यहां पर पैसे कमा सकते हैं।

teespring से पैसे कैसे कमाए?

अपना खुद का ऑनलाइन स्टोर बनाकर आप यहां पर पैसे कमा सकते हैं

क्या teespring एक ट्रस्टेड ऐप है

जी हां यह एक ट्रस्टेड ऐप है जो कि ज्यादा अमेरिका में चलता है

teespring क्या है?

teespring एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहां पर आप प्रोडक्ट परचेस कर सकते हैं और सेल कर सकते हैं।

Read More: Chehraa Part 2 Ullu Web Series Watch Online Here And Download

Leave a Comment