You are currently viewing Mobile से blog या Website कैसे बनाएं Free में?

Mobile से blog या Website कैसे बनाएं Free में?

Blog या Website क्या है?

Mobile से blog या Website कैसे बनाएं

Mobile से blog या Website कैसे बनाएं – सामान्य शब्दों में अगर कहा जाए की ब्लॉग या वेबसाइट क्या है तो आप जब भी गूगल में कुछ भी सर्च करते हैं और जो रिजल्ट निकल कर आते हैं उनमें से कुछ ब्लॉग पर लिखे गए आर्टिकल होते हैं और कुछ वेबसाइट पर लिखे गए आर्टिकल होते हैं अब समझते हैं ब्लॉग और वेबसाइट में क्या अंतर है ब्लॉग वेबसाइट का ही एक पार्ट है अंश है।

ब्लॉग में रेगुलर पोस्ट किया जाता है नवीनतम जानकारी प्रदान की जाती है जबकि वेबसाइट वेब पेजों का एक समूह है जहां पर एक स्पेसिफिक जानकारी या फिर सेवाओं के ऊपर यह वेबसाइट बनाई जाती है और इसे जरूरत पड़ने पर ही अपडेट किया जाता है एडरवाइज इसमें कोई भी नवीनतम जानकारी प्रदान नहीं की जाती यह एक स्थिर सेवाएं या फिर जानकारी का एक केंद्र है।

Blog या Website कैसे बनाएं

अगर आप भी ब्लॉग या वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो हमने इस आर्टिकल में पूर्ण जानकारी दी है कि आप ब्लॉक या वेबसाइट कैसे बना सकते हैं वैसे ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के लिए कुछ प्लेटफॉर्म्स हैं जिन पर आप ब्लॉक या वेबसाइट बना सकते हैं वह प्लेटफॉर्म्स है – Blogger, WordPress, Wix, Tumblr आप इनमें से किसी भी एक प्लेटफार्म को चुनकर अपना खुद का ब्लॉग या वेबसाइट बना सकते हैं इनमें से एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर आप फ्री में अपना खुद का ब्लॉग बना सकते हैं यह प्लेटफॉर्म गूगल का ही है जिसका नाम है – Blogger.com

फ्री ब्लॉग कैसे बनाये / गूगल पर ब्लॉग कैसे बनाएं

तो चलिए हम जानते हैं कि आप अपना खुद का कैसे बना सकते हैं गूगल सर्च इंजन में और वह भी बिल्कुल फ्री में अपना ब्लॉग कैसे बनाएं।

इसके लिए आपको गूगल में सर्च करना होगा – Blogger.com

Blogger.com क्या है

ब्लॉगर एक ऐसा CMS प्लेटफार्म है जिस पर आप फ्री में अपना ब्लॉग बनाकर अपने Ideas को टेक्स्ट, इमेज और वीडियो के जरिए यूजर्स तक पहुंचते हैं साथ ही गूगल ऐडसेंस और एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए ढेर सारा ऑनलाइन पैसा कमाते हैं।

Blogger पर Blog कैसे बनाएं

अगर आप भी अपना खुद का ब्लॉक बनाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए –

#Step 1. Search on Google – Blogger.com

Mobile से blog या Website कैसे बनाएं
Credit Goes to blogger

#Step 2. Signup with Gmail Account

#Step 3. Topic

जिसमें से अब सबसे पहला स्टेप है कि आपको एक टॉपिक ढूंढना है जिस टॉपिक पर आप अपना ब्लॉग बनाना चाहते हैं टॉपिक ऐसा होना चाहिए कि जिस पर आप 10 से 20 आर्टिकल या पोस्ट बिना किसी के मदद के लिख सको या फिर आपका इंटरेस्ट का कोई टॉपिक होना चाहिए।

बस एक चीज आपको इसमें क्लियर रखना है जो टॉपिक सेलेक्ट करने का की ऑफ सक्सेस है वह है इंटेंट, इंटेंट का मतलब है की आपको यह पता होना चाहिए कि आप लोगों को क्या दे रहे हैं या लोगों की क्या मदद कर रहे हैं लोगों को क्या समझने में उनकी मदद कर रहे हैं।

अगर आपका इंडेंट क्लियर होगा कि आप लोगों को क्या दे रहे हैं तो इससे आपकी हर आर्टिकल में या फिर हर पोस्ट में एक वैल्यू ऐड होगा जिस वैल्यू के लिए लोग आपसे जुड़ते चले जाएंगे।

#Step 4. Blog Name

Mobile से blog या Website कैसे बनाएं
Credit Goes to blogger.com

जैसे ही आप अपना टॉपिक सोच लेते हैं कि किस टॉपिक पर बनाना है तो अब आपको अपने ब्लॉक का एक नाम रखना होगा जैसे आपने सुना होगा naukri.com, facebook.com, instagram.com ऐसा ही आपको अपने ब्लॉक के लिए भी एक नाम रखना होगा बस ध्यान में रखना आपको यह है कि वह नाम किसी ब्रांड से जुड़ा हुआ ना हो वरना आपको कॉपीराइट आ सकता है इससे होगा यह की आपको बाद में अपनी वेबसाइट बंद करनी पड़ सकती है इसलिए किसी ब्रांड से मिलता जुलता नाम ना रखें अपने ब्लॉग का बिल्कुल यूनिक नाम रखें।

अब अगर आपने अपने ब्लॉक का नाम रख लिया है ब्लॉक का नाम लिखकर नेक्स्ट पर क्लिक करें।

#1. Blog Address

Mobile से blog या Website कैसे बनाएं
Credit Goes to blogger

अब आपके सामने ब्लॉग एड्रेस का ऑप्शन आएगा वहां पर आपको अपने ब्लॉक का नाम ही देना है अगर किसी कारण से थिस डोमेन इस नॉट अवेलेबल ऐसा कुछ आता है तो आपको नाम चेंज करना होगा और फिर से नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा

#2. Display Name

फिर आपको अपने ब्लॉक का नाम यहां पर फिर से डालना है यही वह नाम है जो सब जगह दिखाई देगा इसी नाम से यह ब्लॉग जाना जाएगा। जैसे ही आप फिनिश पर क्लिक करते हैं आपका ब्लॉक बंद कर तैयार हो जाता है।

#Step 5. Pages

अब आपको अपने ब्लॉग पर कुछ जरूरी पेज ऐड करने होते हैं जैसे –

  • About Us
  • Contact Us
  • Privacy Policy
  • Terms and Conditions

चलिए अब बात करते है कि आप ईन Pages को कैसे Create कर सकते है तो इसके लिए आप Directly Google में Search कर सकते है Pages बनाने के बहुत से Generator google में available है आपको जो भी पेज बनाना है page का नाम लिख कर सर्च कर सकते है जैसे –

About us page generator, privacy policy page generator

#Step 6. Post

अब आपको post लिखना होगा जिस topic के बारे मे आपने ब्लॉग बनाया है उस Topic के ऊपर 10 – 15 Post (Article) लिखना होगा।

Article आप कैसे लिख सकते है इसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते है –

#Step 7. Live on Google

अब आपने अब आपने एक ब्लॉक बना लिया है उसे पर पोस्ट भी लिख लिए हैं तकरीबन 10 से 15 अब आपको उन पोस्ट को गूगल में लाइव करना होगा गूगल में लाइव करने के लिए आपको अपनी वेबसाइट को गूगल सर्च कंसोल में ऐड करना होता है। अब गूगल सर्च कंसोल में अपने वेबसाइट को कैसे ऐड करना है इसके लिए नीचे के दिए गए लिंक पर आप क्लिक करके देख सकते हैं।

#Step 8. Blog Tracking

जैसे ही आप अपनी वेबसाइट को गूगल सर्च कंसोल में ऐड कर देते हैं उसके बाद आपको अपनी वेबसाइट में कितने विजिटर आ रहे हैं आपके वेबसाइट का ट्रैफिक कितना आ रहा है ट्रैफिक ट्रैक करने के लिए आपको गूगल एनालिटिक्स में आईडी क्रिएट करनी होती है गूगल एनालिटिक्स में आईडी क्रिएट करने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

#Step 9. Start Earning From Blog

अब आपका ब्लॉक पूरी तरह सेटअप हो चुका है अब आपको अपने ब्लॉक को गूगल ऐडसेंस में अप्रूवल के लिए सबमिट करना होता है अगर अप्रूव हो जाता है आपका वेबसाइट अप्रूव इजीली हो जाए इसके लिए आपको एक चीज का ध्यान रखना है कि आपका कांटेक्ट बिल्कुल यूनिक होना चाहिए।

कहीं से भी कॉपी पेस्ट कंटेंट उसे ना करें और जो आप जानकारी प्रोवाइड कर रहे हैं उसकी वैल्यू होनी चाहिए फिर गूगल ऐडसेंस आपके ब्लॉक का अप्रूवल दे देगा और जैसे ही आपको अप्रूवल मिल जाएगा आपकी अर्निंग स्टार्ट हो जाएगी आपके ब्लॉक पर ऐड देखने शुरू हो जाएंगे अगर आप ऐड लगाना नहीं आता तो आप नीचे दे गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।

Frequently Asked Questions

ब्लॉग क्या है

ब्लॉग एक सीएमएस प्लेटफार्म है जहां पर आपको वीडियो इमेज और टेक्स्ट के जरिए जानकारी का साझा किया जाता है।

ब्लॉगर क्या है

जो भी व्यक्ति ब्लॉग पर कंटेंट पब्लिश करता है या फिर पोस्ट लिखता है या जो ब्लॉग को मैनेज करने वाला ब्लॉगर कहलाता है।

ब्लॉगिंग क्या है।

ब्लॉगर जो आर्टिकल लिखना है या जो पोस्ट लिखता है पूरे ब्लॉग को मैनेज मैनेज करने का और संभालने का काम करना ही ब्लॉगिंग कहलाता है

क्या हम फ्री में ब्लॉग बना सकते हैं

जी हां आप blogger.com पर फ्री में ब्लॉग बना सकते हैं

क्या हम मोबाइल से ब्लागिंग कर सकते हैं

जी हां आप मोबाइल से ब्लागिंग कर सकते हैं आप यह जो आर्टिकल पढ़ रहे हैं यह भी मोबाइल से ही पूरी तरह लिखा गया है और इस वेबसाइट को भी पूरी तरह मोबाइल से बनाया गया है

Read More : Instagram par Grow kaise karen

Join Our Group

Leave a Reply