इंस्टाग्राम पर Grow करने का कोई जादू या ट्रिक नहीं है हम आपको एक तरीका बताएंगे जिस पर काम करके आप definitely Grow कर सकते हैं।
Instagram par Grow kaise karen – आज के युग में शायद ही कोई व्यक्ति है जो इंस्टाग्राम को नहीं जानता होगा या फिर इंस्टाग्राम पर उसका अकाउंट ना हो इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया ऐप है जहां पर लोग चैटिंग करते हैं अपने फोटोज अपलोड करते हैं रील शेयर करते हैं आज की डेट में हर कोई सोशल मीडिया पर पॉपुलर होना चाहता है 2024 में अभी तक का सबसे पापुलर सोशल मीडिया इंस्टाग्राम ही है आज हम बात करेंगे कि आप इंस्टाग्राम पर कैसे ग्रो करें (Instagram par Grow kaise karen?)
वैसे तो गूगल में आपको बहुत से ऐसे आर्टिकल मिल जाएंगे जिन्होंने बताया है कि इंस्टाग्राम पर कैसे ग्रो करें लेकिन आज हम यहां पर अपने 7 इयर्स का एक्सपीरियंस आपसे शेयर करने जा रहे हैं कि आप इंस्टाग्राम पर कैसे ग्रो करें (Instagram par Grow kaise karen) इसके लिए आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
Table of Contents
सबसे पहली चीज की हर कोई कहता है कि एक टॉपिक सेलेक्ट करना होता है कि जिसके ऊपर आपका अकाउंट हो यह सही बात भी है लेकिन हमारा मानना है की आपको यह सोचना है कि आप इस अकाउंट के जरिए लोगों के लिए क्या कर रहे हो चाहे वह किसी प्रकार की मदद हो या फिर कोई जानकारी या फिर वह कोई एंटरटेनमेंट का content आपको यह समझना होगा कि आप लोगों को क्या देना चाहते हैं।
ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जब आपको पता होगा कि आप लोगों को क्या देना चाहते हैं तभी आपके कंटेंट में एक वैल्यू ऐड होगा उसे वैल्यू के लिए लोग आपसे जुड़ेंगे इसलिए सबसे पहले आपका मोटा यही है कि आपको पता होना चाहिए कि आप लोगों को क्या देना चाहते हैं!
चलिए अब जानते हैं कुछ महत्वपूर्ण बिंदु कि आप Instagram par Grow kaise karen
प्रोफेशनल अकाउंट (Profesional Account)
सबसे पहले आपको अपने इंस्टाग्राम आईडी को एक प्रोफेशनल अकाउंट में कन्वर्ट करना होगा इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें –
- Open Instagram Account इंस्टाग्राम अकाउंट ओपन करना है
- Go to your profile अपने प्रोफाइल में जाना है
- टॉप राइट कॉर्नर 3 लाइन पर क्लिक करें
- सेटिंग और प्राइवेसी के बटन पर क्लिक करें
- अकाउंट टाइप्स और टूल्स वाले बटन पर क्लिक करें
- स्विच to प्रोफेशनल अकाउंट पर क्लिक करें
- अब Category सेलेक्ट करनी है जिस टॉपिक पर आप इस अकाउंट को बनाना चाहते है
- बिजनेस बटन पर क्लिक करें
- इतना करते ही आपका इंस्टाग्राम अकाउंट एक प्रोफेशनल अकाउंट में चेंज हो जाएगा
कैसा कंटेंट डालें
यह हर दूसरे व्यक्ति का सवाल है कि हम इंस्टाग्राम पर कैसा कंटेंट डालें कि हम पॉपुलर हो जाए तो इसका सबसे सीधा सा जवाब है की जो आपको पसंद हो क्योंकि ऐसा कोई भी स्पेसिफिक कंटेंट नहीं है जिसे पब्लिश करते ही आप पॉपुलर हो जाएं लेकिन एक कंटेंट की जरूर है की आपको अपने प्रोफेशनल अकाउंट में सिर्फ एक ही तरह के कंटेंट डालने हैं ऐसा नहीं कि कल आपने मोटिवेशनल कंटेंट डाला आज मेंस डाली कल शायरी डाल दी तो कुछ भी आपको डालना है सिर्फ एक ही तरह का कंटेंट डालें एक स्पेसिफिक अकाउंट आपका लगना चाहिए।
आप एक ही तरह का कंटेंट डालिए वह जरुर चलेगा पैसे इंडिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाला अकाउंट किसका है क्या आपको पता है अगर हां तो कमेंट जरुर करें।
Hashtag कौन सा उसे करें
hashtag कौन सा उसे करें यह सवाल भी बहुत ज्यादा आता है और बहुत ज्यादा लोग सोचते भी हैं तो इसके लिए भी सीधा सा जवाब है कि आपको hashtag वही उसे करना है जो आपके पोस्ट से रिलेटेड है बस कुछ चीजों का ध्यान रखना है आपके जैसे अगर आप पोस्ट हिंदी में डाल रहे हैं तो आपको हिंदी hashtag उसे करने हैं जैसे यह सब – #gyankosh #hindishayari.
और अगर आप इंग्लिश में अपना कंटेंट डाल रहे हैं तो आपको इंग्लिश hashtag डालने हैं जैसे यह सब – #motivational #shorts #englishquotes.
चाहे शब्द आपके इंग्लिश लेटर में हो लेकिन हिंदी hashtag ही डालना है अगर आप हिंदी पोस्ट डाल रहे हो तो और इंग्लिश पोस्ट डाल रहे हो तो इंग्लिश hashtag डालना है।
Continuity लगातार कंटेंट डालना
आज ज्यादातर लोग इंस्टाग्राम अकाउंट शुरू तो करते हैं कोई 2 महीने चलता है कोई 3 महीने चलता है कोई चार महीने चलता है और बंद कर देता है कई तो ऐसे हैं जो प्रॉपर रूल्स फॉलो करते हैं दो महीने तक कंटिन्यू 10-10 पोस्ट डालें और फिर बाद में यह सोच के डालना बंद कर देते हैं कि कोई फायदा नहीं तो मैं आपको बता दूं कि एक दिन में रिजल्ट नहीं आता लेकिन एक दिन जरूर आता है बस आपको कंटिन्यू अपने कंटेंट को पर दे अपडेट करना है।
पर दे अपलोड करना है बस इसी चीज पर ध्यान दीजिए कि रोज कंटेंट आपके अकाउंट पर डालना चाहिए स्टोरी डालनी चाहिए लगातार अगर आप इस काम को करते रहेंगे तो जरूर एक दिन आपको इसमें सफलता मिलेगी बस ध्यान रखना इस काम समझ कर मत करना बस अपने लाइफ का एक पाठ बना लो यह समझ लो कि यह रोज मुझे करना ही है।
जैसे रोज खाना खाना होता है वैसे ही रोज अपलोड करना जरूरी है फिर आपको यह सारी चीज आसान लगने लगेगी अगर 81 दिन तक आपने कंटिन्यू कर दिया तो उसके बाद आगे के दिन आप आराम से कर लेंगे क्योंकि यह आपके हैबिट में बदल चुकी होगी।
एक दूसरे का पेज प्रमोट करें Cross Promotions
यह इंस्टाग्राम का सबसे आसान और जेनुइन तरीका है अपने फॉलोवर्स बढ़ाने का और साथ ही साथ इस तरीके से आपको अच्छे फॉलोअर्स मिलते हैं वह तरीका है कि जैसे आपने अभी अकाउंट बनाया आपके अकाउंट पर ज्यादा लोग नहीं है या ज्यादा फॉलोअर्स नहीं है तकरीबन 400 से 500 फॉलोअर्स अभी आपके अकाउंट पर हैं तो अपने इंस्टाग्राम में ऐसे क्रिएटर को ढूंढना है।
जिनका फॉलोअर्स 600 से 700 के बीच में और उसे कहना है कि तुम मेरा पेज प्रमोट करो मैं तुम्हारा पेज प्रमोट करूंगा इस तरीके से एक दूसरे के पेज को अपने अकाउंट पर पब्लिश करना या फिर स्टोरी लगाना इससे आपको एक बेहतर और अच्छे फॉलोअर्स मिलेंगे जो आपका लाइफ लोंग फॉलोवर बने रहेंगे इससे दोनों को फायदा होगा दोनों को रिच मिलेगी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक आपका अकाउंट पहुंचेगी।
ट्रेंडिंग म्यूजिक और ट्रेंडिंग टॉपिक Trainding Music & Trainding Topic
अगर आप क्रिएटर हैं तो आपको इन चीजों का भी ध्यान रखना होगा की मार्केट में क्या चीज अभी ट्रेडिंग में चल रही है कौन सा म्यूजिक ट्रेडिंग में चल रहा है आपको इससे रिलेटेड ही कंटेंट बनाने से बहुत ज्यादा रिच मिल सकती है और साथ ही साथ ट्रेंडिंग म्यूजिक भी इस्तेमाल करना जरूरी है।
क्योंकि इस म्यूजिक को उसे वक्त ज्यादातर लोग सुनते ही रुक कर Reel देखने लगते हैं इसलिए आपको हमेशा ट्रेंडिंग म्यूजिक या फिर ट्रेडिंग टॉपिक को लेकर अपना कंटेंट तैयार करना चाहिए।
प्रोफेशनल लुक (Profesional Look)
चलिए अब जानते हैं कि आप अपने इंस्टाग्राम आईडी को एक प्रोफेशनल लुक कैसे दे सकते हैं इसके लिए आपको एक पैटर्न पर काम करना है एक जैसा कंटेंट एक जैसा कलर फ्रेम और एक जैसी इमेज को एक लाइन में और एक कतार में डालने से एक प्रोफेशनल लुक नजर आता है जैसे हमने नीचे एक उदाहरण के लिए फोटो भी दी है आप उसे भी देख सकते हैं
reels एक तरफ और photos एक तरफ
इंस्टाग्राम 10000 फॉलोअर्स से पहले स्वाइप अप बटन नहीं देता है तो इसके लिए सबसे पहले अपने बायो में एक प्रोफेशनल लाइन ऐड करनी है। अपने टॉपिक के अराउंड कि आप किस टॉपिक पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में कंटेंट डाल रहे हैं और साथ ही अपने यूट्यूब या फिर वेबसाइट का लिंक ऐड करना है।
बायो में जिससे प्रोफेशनल लुक आता है साथ ही ट्रैफिक और प्रमोशन भी मिलता है। एक प्रोफेशनल नाम और उसे नाम के लिए एक टैगलाइन और इस प्रोफेशनल नाम और टैगलाइन के साथ एक प्रोफेशनल लोगो (Logo) आपके अकाउंट को चार चांद लगा देता है।
कुछ जरूरी बातें जो आपको ध्यान में रखनी है
- सबसे पहले आपका इंस्टाग्राम अकाउंट दिन में 3 से 4 बार ओपन होना चाहिए और तकरीबन 5 मिनट के लिए तो होना ही चाहिए।
- दूसरी बात यह की आपको दूसरों के रेल्स दूसरों के फोटोस को लाइक करना है।
- तीसरी बात की आपको स्टोरी डालने में कोई कंजूसी नहीं करनी है स्टोरी जरुर डालना।
- जहां पर जरूरी हो कमेंट करना
- कहने का तात्पर्य यह है कि आपको अपना अकाउंट इंगेजिंग रखना है ऐसा लगना चाहिए कि अकाउंट को बहुत ज्यादा उसे किया जाता है
- आपको लोगों को टैग करना है
- अपने पोस्ट को other सोशल मीडिया एप्स पर शेयर करना है ताकि वहां से भी आपको एक ट्रैफिक मिल सके
- कभी भी कोई Paid प्रमोशन नहीं लेना है क्योंकि उसमें आपको आपके टॉपिक को पसंद करने वाले फॉलोअर्स नहीं मिलते।
- अगर आपने पेड़ प्रमोशन लेना ही है तो आप किसी ऐसे क्रिएटर को पकड़ो जो आप ही के टॉपिक पर कंटेंट क्रिएट करता है और उसे प्रमोशन के लिए कहो।
- कंटेंट सच में किंग है कंटेंट बनाने में कभी कंजूसी मत करना।
- किसी और का कंटेंट मत डालना
- क्योंकि जो लोग घंटे लगाकर कंटेंट तैयार कर रहे हैं वह बेवकूफ नहीं है वह जानते हैं कि इस कंटेंट की वैल्यू क्या है।
इंस्टाग्राम पर 1000 फॉलोअर्स कैसे पाएं?
जैसा कि मैंने बताया इंस्टाग्राम में कभी भी फॉलोवर्स के पीछे मत भागो आप लोगों को क्या वैल्यू ऐड कर रहे हो यही आपके फॉलोवर्स बना कर देगा फिर भी अगर आप 1000 फॉलोअर्स पाना चाहते हैं तो आप हमें कांटेक्ट करें help.webseries@gmail.com इस मेल आईडी पर।
इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?
इसके लिए सबसे पहले आपके फॉलोवर्स Gain करने होंगे बहुत सारे फॉलोअर्स फिर लोग आपसे कांटेक्ट करेंगे प्रमोशंस के लिए और प्रमोशन करके आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं।
क्या हम इंस्टाग्राम पर कहीं और से फोटो उठा कर डाल सकते हैं?
जी हां आप कहीं और से इंस्टाग्राम पर फोटो डाल सकते हैं लेकिन ऐसे कंटेंट का कोई फायदा नहीं है फ्यूचर में आपको इसमें grow नहीं मिलेगा।
hashtag कौन सा Use करें?
इसके लिए कोई स्पेसिफिक जवाब नहीं है बस आपको अपने कंटेंट के अकॉर्डिंग ही hashtag use करना है।
Instagram par Grow kaise karen?
इंस्टाग्राम पर गो करने के लिए कुछ कुछ महत्वपूर्ण चीजों को ध्यान में रखना बहुत जरूरी है आप इस पूरे आर्टिकल को पढ़कर जान सकते हैं इंस्टाग्राम पर करो कैसे करें।
Read More: Students और Housewives के लिए सुनहरा मौका घर बैठे Kamaye ₹30,000.00 से ₹40,000.00 तक