You are currently viewing Glowroad App से Reselling कैसे करे Full Guide In Hindi (2024)

Glowroad App से Reselling कैसे करे Full Guide In Hindi (2024)

Glowroad App से Reselling कैसे करे – यह जानने के लिए पहले ये जानना होगा Reselling क्या है?

Reselling का मतलब है कि पहले से किसी ने प्रोडक्ट को सेल करने के लिए मार्केट में उतारा है और आप इस प्रोडक्ट को ज्यादा कीमत पर बेचकर बीच का कमीशन अपने पास रख लेना यही रेसलिंग है Glowroad एक Reselling एप है।

Glowroad App क्या है?

“Glowroad एक Reselling एप है जहां पर आप प्रोडक्ट्स को खरीद सकते हैं और बेच सकते हैं।”

Glowroad App अब Amazon का Part बन चुका है अब यहां पर मिलेंगे 500+ categories Products.

Earn from Home

Get products at wholesale prices to sell on WhatsApp & Facebook

इस एप्लीकेशन में आपको बहुत से प्रोडक्ट सेल करने के लिए मिल जाते हैं जैसे कपड़े, ब्युटी से रिलेटेड घर या किचन से रिलेटेड, इलेक्ट्रॉनिक, मोबाइल ऐसे बहुत सी चीज हैं जिसे आप Glowroad App से खरीद सकते हैं और बेच सकते हैं।

Glowroad App डाउनलोड कैसे करें।

“Glowroad App को गूगल प्ले स्टोर से डायरेक्टली डाउनलोड कर सकते हैं।”

Glowroad App Full Details

App NameGlowroad:Resell And Earn Online
App TypeReselling App (Business)
Developer Contactcare@glowroad.com
AddressSOCIOFY ENTERPRISE PRIVATE LIMITED # 88, Borewell Road, Near Borewell Road Post Office Whitefield, Bengaluru, Karnataka 560066
Official Websitehttps://glowroad.com/
Developer CountryIndia
Working Hours09:00AM To 06:00PM All Days
Glowroad App full Information

Glowroad:Resell And Earn Online इस नाम को सर्च कर सकते हैं इस एप्लीकेशन को अभी तक 4.4 की रेटिंग मिली है साथ ही 10 मिलियन से ज्यादा लोग इसे डाउनलोड कर चुके हैं इससे पता चलता है कि यह काफी पॉपुलर और जाना माना प्लेटफार्म है। या फिर आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।

Download Link – Glowroad Official App

Glowroad App में अकाउंट कैसे बनाए

“Glowroad App में अकाउंट बनाने के लिए आपको बस एक मोबाइल नंबर चाहिए उसी मोबाइल नंबर से रजिस्टर करके आप अपना अकाउंट बना सकते हैं।”

Glowroad App में अकाउंट कैसे बनाए, Glowroad App से Reselling कैसे करे

Glowroad एप्लीकेशन में अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको यह ऐप डाउनलोड करना होगा फिर अपने मोबाइल नंबर के साथ रजिस्टर करना होगा आपको एक ओटीपी (OTP) आएगा वह ओटीपी इसमें फिल करना होगा फिर आपका अकाउंट तैयार हो जाएगा।

Glowroad App में अकाउंट कैसे बनाए, Glowroad App से Reselling कैसे करे

अब आप प्रोडक्ट्स को देख सकते हैं Sale कर सकते हैं साथी परचेज भी कर सकते हैं।

Glowroad App के Features

  • Push technology
  • Sharing options
  • Order management
  • Payment options
  • Promotions
  • Tracking and shipping
  • Quality products
  • Lowest prices
  • FREE Shipping
  • Cash on Delivery
  • 100% Returns and Refunds
  • इसे इस्तेमाल करना बिल्कुल आसान है।

Glowroad App से प्रोडक्ट कैसे खरीदे

Glowroad App से प्रोडक्ट खरीदने के लिए इस एप्लीकेशन में आईडी बनाना जरूरी है इसके बाद ही आप यहां से प्रोडक्ट खरीद पाएंगे आईडी बनाने के लिए अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना है फिर प्रोडक्ट सेलेक्ट करना है और ऑर्डर करना है।

तकरीबन सात दिन के अंदर प्रोडक्ट आपके पास पहुंच जाएगा Glowroad आपको कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन भी देता है या फिर ऑनलाइन पेमेंट करके भी डायरेक्टली आप इस एप्लीकेशन से प्रोडक्ट खरीद सकते हैं।

Glowroad App Se Paise Kaise Kamaye

“Glowroad App के प्रोडक्ट को रीसेल करके आप Glowroad से पैसे कमा सकते हैं।”

Glowroad App से Reselling कैसे करे

product को रीसेल करने के लिए आपको प्रोडक्ट सेलेक्ट करना है फिर उसमें अपना मार्जिन सेट करना है रीसेल करते वक्त अपना मार्जिन आप प्रोडक्ट के एमआरपी से 20 – 30% तक ही अपना कमीशन रख सकते हैं उससे ज्यादा कमीशन रखने पर आप इस सेल नहीं कर पाएंगे।

Glowroad Product को कहाँ पर बेचे / Glowroad App से प्रोडक्ट Resell कैसे करें

रीसेल करने के लिए बहुत से ऐसे प्लेटफार्म है जहां पर Glowroad के प्रोडक्ट को अपलोड करके सेल कर सकते हैं जैसे फेसबुक मार्केटप्लेस, ओएलएक्स, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप ऐसे बहुत से जरिए हैं।

जहां से आप प्रोडक्ट को सील कर सकते हैं – इन सभी तरीकों एक तरीके पर मैं ऑलरेडी एक पूरा आर्टिकल लिख चुका हूं आप चाहे तो उसे पढ़ सकते हैं उसे आर्टिकल में हमने प्रोडक्ट अपलोड करने से लेकर सेल करने तक का पूरा प्रोसेस बताया हुआ है आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं –

Link : Facebook Marketplace Product कैसे Upload करें

Glowroad App में Online Shop बनाकर पैसे कैसे कमाए

Glowroad App आप अपना खुद का ई-कॉमर्स वेबसाइट बना सकते हैं इसके लिए आपको किसी प्रकार का कोई होस्टिंग डोमेन या फिर कोडिंग की नॉलेज होने की जरूरत नहीं है Glowroad App पर अपना खुद का ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाने के लिए या यू कहें रेसलिंग एक Website बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –

Go To Google play store

Download Glowroad application

Registered on It With You Mobile No

Open Glowroad App

Click on bottom Right side On profile Icon

Click on my shop Option

Create User Name

Create Web Address

Create Short Description For Your Shop

ALL Done

Glowroad App में Online Shop बनाकर पैसे कैसे कमाए, Glowroad App से Reselling कैसे करे

Glowroad App से बनाए गए खुद के वेबसाइट पर प्रोडक्ट कैसे ऐड करें?

अब अगर आप अपने इस शॉप पर प्रोडक्ट अपलोड करना चाहते हैं तो जो भी प्रोडक्ट आप ब्लू रोड से बाहर शेयर करोगे ऑटोमेटेकली आपकी वेबसाइट पर वह प्रोडक्ट ऐड हो जाएगा की 15% से 20% मार्जिन के साथ।

अब किसी को भी अपना यह वेबसाइट आप शेयर कर सकते हैं और वह व्यक्ति अगर आपके वेबसाइट से कुछ भी खरीदना है तो 15% से 20% तक मार्जिन आपके पास आ जाएगा आप अपनी शॉप के लिए मार्जिन खुद भी डिसाइड कर सकते हैं कि कितना रखना है।

Glowroad में Reselling Business के फायदे

  • विदाउट इन्वेस्टमेंट आप इसे पैसे कमा सकते हैं।
  • मैन्युफैक्चरिंग के बारे में आपको सोने की जरूरत नहीं है।
  • कौन सा प्रोडक्ट स्टॉक में है या खत्म हो गया है यह भी आपको सोचने की जरूरत नहीं है मार्केटिंग के बारे में नहीं सोचना है।
  • प्रोडक्ट रखने के लिए बहुत बड़ा स्टोर भी नहीं चाहिए
  • घर बैठे आप इस काम को कर सकते हैं इस बिजनेस को सिर्फ आप अपने मोबाइल के साथ भी स्टार्ट कर सकते हैं।
  • लॉस में जाने का कोई रिस्क नहीं।
  • प्रोडक्ट रखने के लिए बहुत बड़ा स्टोर भी नहीं चाहिए
  • लॉस में जाने का कोई रिस्क नहीं

GlowRoad से पैसे Withdraw कैसे करें / Glowroad se Paise kaise nikale

Glowroad App से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले आपको Glowroad App पर अपना बैंक डिटेल्स ऐड करना होता है बैंक डिटेल्स ऐड करने के लिए बैंक अकाउंट वाले ऑप्शन में जाकर बैंक डिटेल्स fill कर सकते हैं नीचे हमने स्क्रीनशॉट दिया है जिससे आपको पता लग जाएगा कि कौन से ऑप्शन पर जाना है और कैसे जाना है –

GlowRoad से पैसे Withdraw कैसे करें / Glowroad se Paise kaise nikale, Glowroad earning proof, Glowroad App से Reselling कैसे करे

Glowroad Wallet money transfer

Glowroad का पैसा weekly आपके अकाउंट में आ जाता है इसके लिए आपको किसी प्रकार का कोई क्रिया नहीं करनी है।

GlowRoad से पैसे Withdraw कैसे करें / Glowroad se Paise kaise nikale, Glowroad earning proof, Glowroad App से Reselling कैसे करे

FAQs

क्या ग्लोरोड एक भारतीय कंपनी है?

जी हां Glowroad एक भारतीय कंपनी है।

ग्लोरोड पर रीसेलिंग कैसे करें?

Glowroad के प्रोडक्ट्स को फेसबुक मार्केटप्लेस, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, ओएलएक्स जैसे प्लेटफार्म पर लिस्ट करके reselling कर सकते हैं।

Glowroad App Fake Or Real?

Glowroad एवियल और एक जेनुइन ऐप है जिसके जरिए हमने भी बहुत पैसा कमाया है।

Glowroad App kaise Use kare?

Glowroad का use रेसलिंग के लिए कर सकते हैं या फिर सेल परचेस के लिए कर सकते हैं।

Read More : Mastram Part 03 Ullu Web Series

Join Our Group

Leave a Reply