Facebook Marketplace Se Paise Kamaye | बेचने का सही तरीका जानें 2024

Facebook marketplace kya hai
Credit Goes to Facebook

Facebook Marketplace Se Paise Kamaye एसा करने के लिए सबसे पहले आपको Facebook Marketplace क्या है ये जानना होगा साथ ही इसमें ID कैसे बनता है ये जानना होगा तो चलिए शुरू करते है।

Facebook Marketplace क्या है 

Facebook Marketplace, Facebook का ही एक Tab है यह एक Sale – Purchase Platform है जहा पर आप सुई से लेकर कार सब खरीद सकते है और बेच सकते है।

Facebook Marketplace real में sale या फिर purchase करने का अभी तक का सबसे बड़ा मार्केट है यहा पर आपको Product बहुत ही कम दाम पर मिल जाते है यहां पर कई ऐसे Product भी Facebook Marketplace Se Paise Kamayeमिल जाते है जो आपको बहुत बड़ी official Website पर भी नहीं मिलते है। आप भी यहां पर Facebook Marketplace की ID Create कर के Facebook Marketplace se paise kama सकते है।

Facebook Marketplace की ID कैसे बनाए 

Facebook marketplace id kaise banaye
Credit Goes to Facebook

Facebook Marketplace पर ID बनाने के लिए सबसे पहले आपका Facebook ID होनी चाहिए जिसके जरिए आप Marketplace Tab पर जाकर ID Create कर सकते है ID Create करने के लिए steps follow करे  – 

Join Our Group
  • Create account on Facebook 
  • Open your Facebook ID
  • Go to the Marketplace Tab
  • Click on profile icon (Top right corner on the Marketplace home page
  • Marketplace ID will be created automatically with the name of your Facebook ID (When you click on profile icon)

Facebook Marketplace Se Paise Kamaye 

Facebook Marketplace Se Paise kaise Kamaye

Facebook marketplace एक अच्छा जरिया है घर बेठे पैसे कमाने का इसमें पेसे कमाने के लिए आपको Product की आवश्यकता होती है आप उसे Facebook Marketplace में Upload कर सकते है जिससे वह Product लोगों तक पहुंच जाता है और लोग जैसे ही इस products को खरीदते हैं इसी तरीके से आप Facebook Marketplace पर पैसे कमा सकते है।

Facebook Marketplace Se Paise Kamaye
Credit Goes to Facebook

Facebook marketplace में पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपके पास कोई product होना चाहिए जिसे आप sale कर सके एसा जरूरी नहीं है कि आपके पास कोई ब्रांड न्यू product होना चाहिए Facebook Marketplace में आप second hand products sale करके भी पैसे कमा सकते है।

Product की listing कैसे करना है और किन किन बातों का ध्यान रखना है यह सब हमने इस article में बताया हुआ है (Read Full Article) 

Facebook Marketplaces में Product kaise add करें (List Your Product on Facebook Marketplace) 

Marketplace में product add करने के लिए listing Create करके directly Publish करना होता है फिर वह थोड़ी देर Review में रहेगा फिर directly वो product live हो जाएगा। 

Facebook marketplace me product kaise add kare
Credit Goes to Facebook

Facebook Marketplace पर प्रोडक्ट को कैसे बेंचे चलिए जानते है!

Facebook marketplace me sale kaise kare चलिए जानते है  आपको सबसे पहले product की लिस्टिंग करना आना चाहिए Product listing का मतलब है कि अपने product को Facebook Marketplace में लाइव करना ताकि वह product लोगों तक पहुंच सके जिससे लोग इसे buy कर पाए। 

Product add करने लिये steps follow करें 

  • Go to Marketplace tab 
  • Click on Create listing Option
  • Then Click on photos Tab
  • Select photos of product
  • Write Title for the product
  • Write short Description for the product
  • Describe overall product
  • Write tags for product
  • Select location do you want to sale 
  • Then Click Publish Button 
 Facebook Marketplace customer care number 24/7 650-543-4800

फेसबुक मार्केट प्लेस में सेल करने के लिए प्रोडक्ट कहां से लें

फेसबुक मार्केटप्लेस में रीसेल करके आप पैसे कमा सकते हैं और रीसेल करने के लिए बहुत से ऐसे प्लेटफार्म है जो आपके प्रोडक्ट प्रोवाइड करते हैं उनकी लिस्ट नीचे दी गई है आप चेक आउट कर सकते हैं इससे होगा यह कि आपके पास कोई प्रोडक्ट नहीं है।

आप मैन्युफैक्चर नहीं कर रहे हैं बस आप मैन्युफैक्चरिंग से प्रोडक्ट उठा कर मार्केट प्लेस में लिस्ट कर रहे हैं और डायरेक्टली कस्टमर तक पहुंचा रहे हैं और बीच का कमीशन आपको मिलेगा इस तरीके से बिना प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरर किए प्रोडक्ट बेचकर आप Facebook Marketplace से पैसे कमा सकते है –

  • Meesho
  • Glowroad
  • Shop 101
  • ResellMall

आपको हमारा यहां आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके अपनी राय जरुर दें और अगर कोई क्वेश्चन आपके मन में है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपका रिप्लाई जल्द ही करेंगे।

फेसबुक मार्केटप्लेस का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

फेसबुक मार्केटप्लेस का कस्टमर केयर नंबर यह है जो 24/7 उपलब्ध रहता हैव

क्या मैं सच में फेसबुक मार्केट प्लेस पर प्रोडक्ट बेचकर पैसा कमा सकता हूं?

हां सच में आप फेसबुक मार्केट प्लेस पर प्रोडक्ट भेज कर पैसा कमा सकते हैं क्योंकि हमने खुद ऐसा किया है और हजारों रुपए कमाए हैं।

फेसबुक मार्केट प्लेस पर बेचने के लिए प्रोडक्ट कहां से मिलेंगे?

ऐसे बहुत से रीसेल प्लेटफार्म है जो प्रोडक्ट प्रोवाइड करते हैं जिसे आप फेसबुक मार्केट प्लेस में सील करके पैसा कमा सकते हैं।

फेसबुक मार्केटप्लेस क्या है?

Facebook Marketplace, Facebook का ही एक Tab है यह एक Sale – Purchase Platform है जहा पर आप सुई से लेकर कार सब खरीद सकते है और बेच सकते है।

क्या हम फेसबुक मार्केट प्लेस में कर sale कर सकते हैं

जी हां आप फेसबुक मार्केट प्लेस में Car Sale कर सकते हैं

Leave a Comment